Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदुषण, वातावरण हुआ बेहद खराब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Nov 2023 08:57 AM (IST)
Diwali Delhi Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी के लिए प्रतिबंध के बावजूद राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए. रविवार (12 नवंबर) को दिवाली के दिन सुबह से ही कई इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई थी जो शाम होते ही बड़े पैमाने पर बढ़ती चली गई. राजधानी के कमोबेश हरेक इलाके समेत एनसीआर में हर तरफ रात करीब 10 बजे तक चंद सेकेंड के अंतराल पर 90 डेसीबल की आवाज की सीमा को पार कर पटाखों का शोर सुना जाता रहा है.