Covid-19: 3 महीने बाद देश में 600 से कम हुईं मौत, 24 घंटे में आए 55 हजार नए मरीज
ABP News Bureau | 19 Oct 2020 12:22 PM (IST)
देश में तीन महीने बाद एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 600 से कम हुआ है. पिछले 24 घंटे में 579 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले एक दिन में 600 से कम मौत 21 जुलाई को हुईं थी. देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी नए मामलों से ज्यादा आ रही है. पिछले 24 घंटों में 55,722 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 66,399 मरीज ठीक भी हो गए.