Ahmedabad के शाह आलम इलाके में CAA के विरोध में भीड़ ने की पत्थरबाजी
ABP News Bureau | 19 Dec 2019 06:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के गृहराज्य गुजरात के अहदमबाद के शाह आलम इलाके में भीड़ ने हिंसक रूप धारण कर लिया. लोगों ने पुलिस पर पत्थर बाजी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. बता दें कि सरकार ने आज अख़बारों में इश्तिहार देकर दावा किया कि देशव्यापी NRC की कोई योजना नहीं है, वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा बयान दे रहे हैं कि जल्द ही देश भर में NRC लागू होगा.