Constitution Debate: संविधान में Secularism-Socialism पर 'नासूर' विवाद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 08:50 PM (IST)
कानूनों को 'कूड़ेदान' में डालने और संविधान से Secularism-Socialism हटाने पर देश में गहन विवाद जारी है. एक पक्ष का कहना है कि संविधान बहाना है, हिंदू-मुसलमान कराना है और सांप्रदायिक रंग चढ़ाना है. इस चर्चा में Waqf भूमि पर कब्जे, प्रयागराज में महाकुंभ की जमीन और Right to Religion जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. बेरोजगारी, महंगाई और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर भी सवाल उठाए गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह बहस जाति की लड़ाई को धर्म की लड़ाई में बदलने का प्रयास है, जबकि अन्य इसे 'शरिया' और 'नमाज़वाद' की राजनीति बता रहे हैं. संविधान के मूल ढांचे में धर्मनिरपेक्षता के महत्व पर भी बात हुई है.