Congress के इस दावे को पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने गलत ठहराया
एबीपी न्यूज़ | 14 Feb 2021 05:07 PM (IST)
चीन के साथ समझौते पर कांग्रेस के दावे को पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने गलत ठहराया - ABP न्यूज से बोले समझौता देशहित में, सरकार पर भरोसा करे विपक्ष - कांग्रेस ने समझौते को बताया था सरकार का सरेंडर.