Congress Ramlila Maidan Rally: पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका
ABP News Bureau | 04 Sep 2022 12:33 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद आज पहली बार कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गुलाम नबी आजाद का ये दौरा 15 सितंबर तक चलने वाला है. आजाद आज सुबह करीब 11 बजे सैनिक फार्म्स में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. यहां वो उनके समर्थन में इस्तीफा देने वाले प्रदेश के तमाम पूर्व विधायक, मंत्री और अन्य कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे. वहीं, आजाद इस दौरे के दौरान अपने लिए समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे.