चीन की रक्षा पत्रिका ने की भारतीय सेना की तारीफ, कहा- ऐसी सेना ना अमेरिका के पास, ना रूस और ना ही..
एबीपी न्यूज़ | 11 Jun 2020 01:33 PM (IST)
चीनी रक्षा पत्रकार ह्वांग ग्वोज़ी ने भारतीय सेना के कौशल और जांबाज़ी की तारीफ की है. ह्वांग ग्वोज़ी चीन के रक्षा पत्रिका में सीनियर एडीटर हैं और इस पत्रिका को चीन के लिए रक्षा सामान बनाने वाली कंपनी के मुख्य पत्र के रूप में जाना जाता है. चीनी पत्रकार ने पहाड़ी क्षेत्रों में डटी रहने वाली भारतीय सेना को अमेरिका और रूस की सेना से भी आगे बताया है.