China Balloon Controversy: कनाडा के आसमान में चीन का जासूस गुब्बारा? | ABP News
ABP News Bureau | 13 Feb 2023 07:29 AM (IST)
अमेरिका में मिले चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस विवाद में रविवार को अमेरिकी सांसद चक शूमर भी कूद गए और चीन पर जमकर हमला बोला. चक शूमर ने कहा कि संदिग्ध जासूसी बैलून के अमेरिका की ओर से मार गिराए जाने के बाद बीजिंग की पोल खुल गई है और उसका झूठ पकड़ा गया है.