India-Canada tensions : कनिष्क बम कांड... जब ट्रुडो के पिता ने भी आतंक पर आंख मूंद ली थी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Oct 2024 09:12 AM (IST)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में बड़ा कबूलनामा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। इस खुलासे के बाद भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि कनाडाई सरकार ने बिना सबूत के ही भारतीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और निराधार बताया, जबकि भारत ने कनाडा से उचित जांच की मांग की है। इस विवाद ने दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास ला दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुद्दे पर आगे और बातचीत की आवश्यकता है ताकि स्थिति को स्थिर किया जा सके। दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास को बहाल करना अब एक बड़ी चुनौती बन गई है।