Breaking News India: Chaddi Gang की दहशत, मुफ्त Chicken पर भीड़ बेकाबू, Lucknow में High Voltage ड्रामा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 02:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया. युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारकर थाने ले गई. राजस्थान के Bharatpur में जमीन विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात पिंगोरा गांव में हुई, जहाँ बड़े भाई विजेंदर ने छोटे भाई दौलत को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी विजेंदर हाल ही में नौकरी से रिटायर होकर गांव में रहने आया था. महाराष्ट्र के Pune में श्रावण मास से पहले 5000 किलो Chicken मुफ्त बांटा गया. यह आयोजन एक दंपति ने करवाया जो महानगर पालिका चुनाव में उतरने का मन बना रहा है. Solapur में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जहाँ CC TV में चार चोर कैद हुए हैं. इन चोरों के पहनावे से 'Chaddi Gang' की दहशत फिर पैदा हो गई है. Mumbai के Ghatkopar में एक महिला पर मराठी बोलने का दबाव बनाया गया, जिस पर महिला ने हिंदी में ही बात करने की बात कही और दोनों पक्षों में बहस हुई.