Breaking: त्रिपुरा के पूर्व सीएम के घर पर हमला, CPM कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप | ABP News
ABP News Bureau | 04 Jan 2023 08:37 AM (IST)
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पैतृक घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात हमला कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ के बाद आग भी लगा दी. बताया गया है कि उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों में भी आग लगाई. यह घटना बिप्लब देव के इस घर पर आने से एक दिन पहले हुई है. दरअसल, बुधवार को उनके पिता की पुण्य तिथि है. इस मौके पर वह बुधवार को यहां आकर हवन करने वाले थे. पर पुण्य तिथि से एक दिन पहले उस घर पर हमला करके सबकुछ नष्ट कर दिया गया है.