Breaking: भगोड़े अमृतपाल को लेकर नया खुलासा, पुलिस को अमृतपाल का व्हाट्सएप चैट मिला | ABP News
ABP News Bureau | 23 Mar 2023 08:18 AM (IST)
'खालिस्तान' की मांग करने वाला अमृतपाल सिंह इन दिनों मुंह छिपाकर भागने को मजबूर है. बीते 5 दिनों से पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. कई मामलों में आरोपी अमृतपाल सिंह खुद को सिख संत बताता है और अलग देश की मांग कर रहा है. हालांकि, इस सबके बीच उसके कई ऐसे सच सामने आए हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह कई सिंगल और शादीशुदा महिलाओं से सोशल मीडिया पर चैट करता था. यहां तक कि उसने महिलाओं को ब्लैकमेल तक किया.