Breaking: मुंबई में सिंगर सोनू निगम के साथ बदसलूकी | ABP News
ABP News Bureau | 21 Feb 2023 08:25 AM (IST)
बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के सदस्यों पर सोमवार को मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान कथित रूप से शिवसेना के एक सदस्य ने हाथापाई की. इस हमले में सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सोनू निगम ने पूरे मामले की शिकायत भी चेंबूर थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सिंगर और उनकी टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.