बंगाल की राजनीति में बम-धमाकों की गूंज, राज्य में कानून-व्यवस्था पर खड़े कर रही गंभीर सवाल
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2021 09:54 AM (IST)
हावड़ा जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए सरेआम बम धमाके ने बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दूसरी तरफ पूर्वी मेदिनिपुर में शुभेंदु अधिकारी ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. चुनावी हिंसा का ये हाल तब है जब वोटिंग शुरू तक नहीं हुई है, अगर इस पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो हालात और खराब हो सकते हैं.