कोरोना की वजह से टल गई Board की परीक्षा, फरवरी में नहीं होगी परीक्षा
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 10:11 AM (IST)
अगली खबर देश के उन लाखों परिवारों से जुड़ी है...जिनके बच्चे 2021 में बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं....बहुत दिनों से लोग कंफ्यूज थे कि क्या फरवरी में सरकार बोर्ड परीक्षा करवाएगी....इस सवाल का जवाब मंगलवार को खुद शिक्षा मंत्री ने दिया..