BJP Vs Congress: बार-बार मोदी को लेकर अपशब्द क्यों? बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब जानिए
ABP News Bureau | 29 Nov 2022 06:22 PM (IST)
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने उसके (कांग्रेस के) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘फ्रिंज’ (Fringe, तुच्छ) कहकर दलित विरोधी विषवमन किया है. जो भाजपा की मानसिकता को दिखाता है.
दरअसल, बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ (IT cell) के प्रमुख मालवीय ने खरगे के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कथित तौर पर रावण से किए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा था. इसके बाद कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया प्रमुख (social media) सुप्रिया श्रीनेत ने मालवीय पर पलटवार किया.