Bihar Seat Sharing: Mahagathbandhan में RJD-Congress के बीच सीटों को लेकर सुलझ गई गुत्थी? | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Oct 2025 10:14 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति लगभग बन गई है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही महागठबंधन की तरफ से सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव के साथ करीब 60 सीटों पर कांग्रेस की बात फाइनल हो गई है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच अब कोई पेंच नहीं फंसा है. वहीं आरजेडी के बाकी गठबंधन के दलों के साथ अभी बातचीत जारी है. खासतौर पर वीआईपी के मुकेश सहनी से बातचीत की जा रही है. सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि मंगलवार (14 अक्टूबर) को महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है. और इसके बाद महागठबंधन के सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकते हैं.