Bihar Political Crisis: 'लालू के जंगल राज से मुक्ति दिलाना है': डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jan 2024 02:35 PM (IST)
बिहार में एनडीए (NDA) की नई सरकार में बीजेपी (BJP) पहले की तरह ही इस बार भी दो डिप्टी सीएम का पद अपने पास रखा है. इस बार बीजेपी ने सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को डिप्टी सीएम बनाया है. दोनों विपक्ष में रहते लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा को पहले से ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पसंद नहीं करते रहे हैं. सरकार में रहते स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार की नोकझोंक सभी को याद है. इसके अलावा सम्राट चौधरी सीएम नीतीश को मेमोरी लॉस से लेकर क्या-क्या कहते रहे हैं. वहीं, इस सरकार में नीतीश कुमार के लिए चुनौती कम नहीं है.