Bihar News: रविशंकर का नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा: नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा | ABP News
ABP News Bureau | 20 Feb 2023 11:04 AM (IST)
पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी के सभाकक्ष में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत की थी. आज सोमवार को दूसरा दिन है. रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक में बहुत कुछ नहीं कहा था लेकिन आज वह बड़ा एलान कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक में पार्टी से जो भी नेता पहुंचे थे उनसे वो बात करेंगे. राय-सलाह लेंगे इसके बाद मीडिया से बात करेंगे. सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक आदि के बाद उपेंद्र कुशवाहा दो बजे पटना के मौर्या होटल में प्रेस और मीडिया के साथियों को संबोधित करेंगे.