Bihar News: पटना में बवाल, कानून व्यवस्था पर सवाल | ABP News
ABP News Bureau | 20 Feb 2023 07:57 AM (IST)
राजधानी पटना के जेठूली इलाके में पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना (Patna Crime) हुई है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 राउंड फायरिंग की घटना हुई है. इस गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगी है जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने इस मामले में सतीश यादव उर्फ बच्चा राय को गिरफ्तार कर लिया है.