Bihar Murder: बिहार में बढ़ता अपराध, जानिए चुनावी नतीजों पर कितना पड़ेगा असर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 02:39 PM (IST)
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक और हत्या से हड़कंप मच गया है। बीती रात बदमाशों ने अजीत कुमार नाम के एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात खगोल इलाके में डीएवी स्कूल के पास हुई। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है। इस घटना के बाद बिहार में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर भी बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। अब एक और हत्या की वारदात के बाद बदमाश गोली मारकर फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।