Bihar Gangwar: 'गैंग्स ऑफ मोकामा' किसकी शह पर ये कारनामा? | Rajypath | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jan 2025 11:13 PM (IST)
पटना से सटे मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को फायरिंग की घटना हुई. कई राउंड गोलियां चलीं. इसका वीडियो भी सामने आया. अब इस पूरे मामले में सोनू सिंह ने एबीपी न्यूज़ से गुरुवार (23 जनवरी) को बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. सोनू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह समर्थकों के साथ यहां आए. हम लोगों पर एके-47 से फायरिंग की गई. हम गोली नहीं चलाए. हमने मुकेश नाम के व्यक्ति के घर पर ताला नहीं लगाया वह मेरा 60 लाख रुपया रखे हुए है. वही हम उससे मांगते रहे, लेकिन वह नहीं दिया और गायब हो गया. उसको हम खोजेंगे न क्योंकि पैसा लेना है अपना?