7 के शुभ से नीतीश का शुभारंभ ! लेकिन JDU और BJP ने अबतक नहीं चुना है विधायक दल का नेता
ABP News Bureau | 12 Nov 2020 06:32 PM (IST)
बीस घंटे तक चली वोटों की गिनती के बाद एनडीए को बहुमत तो मिल गया है लेकिन अब तक एनडीए के दोनों बड़े दलों जेडीयू और बीजेपी ने विधायक दल का नेता नहीं चुना है..