'Bihar को Tejashwi के नेतृत्व में नए इंजन वाली सरकार चाहिए': Bhupesh Baghel
एबीपी न्यूज़ | 04 Nov 2020 12:46 PM (IST)
चुनाव प्रचार के लिए बिहार आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की और कहा कि बिहार को नए इंजन की जरूरत है.
डबल इंजन: इंजन पुरानी हो चुकी है जो गाड़ी नहीं खींच सकती. तेजस्वी के नए इंजन की जरूरत है. रोटी पलटने की बारी आ गई है, वरना रोटी जल जाएगी.
डबल इंजन: इंजन पुरानी हो चुकी है जो गाड़ी नहीं खींच सकती. तेजस्वी के नए इंजन की जरूरत है. रोटी पलटने की बारी आ गई है, वरना रोटी जल जाएगी.