अलविदा दीदी: लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर
ABP News Bureau | 06 Feb 2022 07:45 PM (IST)
देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों से लेकर तमाम वरिष्ठ राजनेता उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बता रहे हैं.
#LataMangeshkar #LataMangeshkarDemise #लता_मंगेशकर