पाकिस्तान के तीन प्रांतों में आटा हुआ ख़त्म, लोगों में आटा लूटने वालों की मची होड़ | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 10 Jan 2023 08:38 PM (IST)
बीते साल की बाढ़ के बाद बुरे आर्थिक हालातों से जूझ रहे पाकिस्तान के तीन प्रांतो में लोगों के पास खाने के लिए आटा भी नहीं बचा. पाकिस्तान के तीन प्रांतों खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान के कई इलाकों में गेहूं खत्म हो गया, जिस वजह से वहां लोग एक बोरी आटे के लिए भी एक दूसरे को मारने काटने पर अमादा हो गये.