Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ से आने वाली बसों पर लगी रोक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jan 2024 07:45 AM (IST)
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुल चुके हैं. आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर खोलने के बाद पहले दिन मंगलवार (23 जनवरी) को भारी भीड़ उमड़ी. भक्त रामलला के दर्शन को इस कदर बेताब थे कि पहले ही दिन करीब 5 लाख लोगों ने मंदिर में दर्शन किया. श्रद्धालुओं की आस्था के सैलाब को संभालने के लिए 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए. हालांकि, अत्यधिक भीड़ के चलते प्रशासन को फिर भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा.