Auraiya सड़क हादसा: देखिये उस ट्रक की हालत जिसमें सवार थे मजदूर
ABP News Bureau | 16 May 2020 02:57 PM (IST)
Uttar Pradesh के औरैया के पास सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है और करीब 35 मजदूर घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रकों में सवार मजदूर Gorakhpur जा रहे थे. Rahul Gandhi और PM Modi ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है.