Kerala Plane Crash | Co-Pilot अखिलेश कुमार के घर शोक का माहौल
ABP News Bureau | 08 Aug 2020 12:51 PM (IST)
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विमान के पायलट दीपक साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार की भी जान चली गई. अखिलेश मथुरा के रहने वाले थे और दो बरस पहले ही उनकी शादी हुई है. अखिलेश की पत्नी गर्भवती भी हैं.