Assam Election 2021: भाई के खिलाफ भाई चुनाव मैदान में, एक BJP, दूसरा कांग्रेस उम्मीदवार
एबीपी न्यूज़ | 28 Mar 2021 09:24 AM (IST)
असम की नागांव सीट पर भी इसी दिन वोट पड़ने हैं, यहां एक ही परिवार के दो भाई चुनाव मैदान में हैं वो भी एक दूसरे के ख़िलाफ़, एक कांग्रेस से है तो दूसरे बीजेपी से.