इन तस्वीरों ने राजनीति में विपक्ष की जमीन हिला कर रख दी है!
एबीपी न्यूज़ | 12 Nov 2020 09:36 PM (IST)
बिहार के चुनावी नतीजों ने देश में विपक्षी दलों को हिला कर रख दिया है . जिस मुस्लिम वोटों के भरोसे विपक्ष की मोदी विरोधी राजनीति चल रही थी उस राजनीति में अब ओवैसी की एंट्री हो गई है... बिहार के नतीजों ने मानो ये एलान कर दिया है कि मुस्लिमों ने अपना मठाधीश बदल लिया है... देश की राजनीति को बदलने वाली ये रिपोर्ट देखिये..