कोरोना के बढ़ते मामले, बिना मास्क के सड़कों पर लौटती भीड़, क्या फिर लौटेगा Lockdown? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 15 Mar 2021 10:09 PM (IST)
24 घंटो में देश में 26,291 नए मामले सामने आए है. 24 घंटों में देश में कोरोना से 118 लोगों की मौत. देश में आ रहे संक्रमण के कुल मामलों में 63 फीसदी महाराष्ट्र के. पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित. लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं। कोरोना से बचाव के उपायों की लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं.