Anantnag Encounter: अनंतनाग हमले का हाफिज सईद कनेक्शन आया सामने
ABP News Bureau | 15 Sep 2023 07:42 AM (IST)
हिंदुस्तान के लिए नासूर बनते जा रहे इस TRF की पोल खुल चुकी है. अनंतनाग हमले के बाद लश्कर ए तैयबा, ISI और पाकिस्तान की नामकरण वाली साजिश पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. दुनिया ये जान चुकी है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF का कमांडर भले ही वांटेड टेररिस्ट सज्जाद गुल है लेकिन असली चीफ हाफिज सईद ही है.