'Assam में न आंदोलन है न आतंकवाद, सिर्फ विकास ही विकास है': Amit Shah
एबीपी न्यूज़ | 14 Mar 2021 04:24 PM (IST)
असम के तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 साल पहले मैं पार्टी का अध्यक्ष था. हम मोदी जी के नेतृत्व में असम आए थे. हमने कहा था एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए असम के अंदर से हम आंदोलन और आतंकवाद समाप्त कर देंगे मैं गर्व के साथ कहता हूं कि 5 साल के बाद असम में न आंदोलन है न आतंकवाद है. यहां अब सिर्फ विकास ही विकास है.