कोरोना की दूसरी लहर के बीच बैंक्वेट हॉल वालों पर चला Covid-19 protocol का चाबुक | ग्राउंड रिपोर्ट
ABP News Bureau | 31 Mar 2021 11:39 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या कम कर दी है. अब बन्द जगह जैसे बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं और ओपन स्पेस जैसे गार्डन में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकते हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है लेकिन इसका असर बैंक्वेट हॉल जैसे व्यवसाय चलाने वालों पर पड़ रहा है. अप्रैल से शादियों का सीज़न शुरू हो रहा है ऐसे में जिन लोगों ने पहले बुकिंग कराई थी वो अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं या कम मेहमानों की संख्या के चलते रिफंड की भी मांग कर रहे हैं.