Janmashtami की धूम, लेकिन कोरोना को न जाएं भूल, अब भी है Third Wave का खतरा | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 30 Aug 2021 10:16 PM (IST)
अगर आपने कोरोना की वैक्सीन लगवा भी ली है...तो आप बेफिक्र नहीं हो सकते... क्योंकि कहा ये जा रहा है कि वायरस का नया वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है. हालांकि भारत में इस वेरिएंट के केस सामने नहीं आए हैं... लेकिन तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दुनिया के कई देशों में इस वक्त हालात बेकाबू हो रहे हैं. इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में रिकॉर्डतोड़ केस सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए भारत को सतर्क रहने की जरूरत है.