Alex Campillo ने दिव्यांग होते हुए मुश्किलों को रोंद कर पूरा किया मैराथन, देखें ये रिपोर्ट |ABP News
ABP News Bureau | 24 Mar 2023 08:18 AM (IST)
कुदरत के कहर को कोई रोक नहीं सकता...ये बात जितनी सच है उतना सच ये भी है कि इंसान के हौसले की उड़ान भी कोई आसमान रोक नहीं सकता... हम बात कर रहे हैं एलेक्स की... जिनकी जिंदगी के 6 घंटे आने वाले सालों तक हर इंसान को मोटिवेट करेंगे...