Agni Prime: 2000 किलोमीटर दूर के दुश्मन को भी मारेगी अग्नि-प्राइम, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Apr 2024 10:53 PM (IST)
ये आज का भारत है...ये नया भारत है...ये आत्मनिर्भर भारत की ताकत है. एक वक्त था, जब भारत..रूस से लेकर अमेरिका और यूरोप के देशों से हथियार खरीदता था. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. इंटरनेशनल आर्म्स मार्केट में MADE IN INDIA हथियारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है...भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट बदलते वक्त के साथ नए कीर्तिमान बन रहा है...तो सीमा पार जिन्ना के पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, और इस घबराहट को अग्नि मिसाइल के नए संस्करण, यानी AGNI PRIME के सफल परीक्षण कई गुना तक बढ़ा दिया है.