Aero India Show 2023: भारत की उड़ान..... चीन-पाक के सूखे प्राण! | ABP News
ABP News Bureau | 16 Feb 2023 07:56 AM (IST)
करीब 7000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में अमेरिका के स्ट्रेटेजिक बेस, गवाम से 'बी-1बी बोन'' बॉम्बर बेंगलुरु के आसमान मेंं दिखाई पड़ा. ये बॉम्बर एयरो शो में आयोजित फ्लाइंग डिस्प्ले का हिस्सा बना. इस एरियल डिस्प्ले में अमेरिका के एफ-35 और एफ-16 विमानों ने भी हिस्सा लिया.