दुर्गम इलाकों में सेना को सामान की सप्लाई के लिए HAL ने बनाई Rotary UAV, जानिए इसकी खासियत
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 07:31 PM (IST)
चीन से सटी एलएसी पर सैनिकों को राशन, केरोसिन ऑयल और दूसरे सामान की सप्लाई के लिए एचएल ने आरयूएवी यानि रोटरी-यूएवी तैयार किया है. अभी तक 17-18 हजार फीट की ऊंचाई पर ये सप्लाई खच्चर, घोड़ों और ऊंट के जरिए की जाती है. इसमें बहुत समय लगता है. इसीलिए हेलीकॉप्टर-ड्रोन को सेना की सप्लाई के लिए एचएएल ने तैयार किया है.