'हिमाचल में इस बार रिवाज बदलेगा, फिर बीजेपी की सरकार आएगी' - अनुराग ठाकुर | ABP News
ABP News Bureau | 12 Nov 2022 01:13 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (12 नवंबर) को सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के महज दो घंटे के भीतर मतदान केन्द्रों पर लोगों की लंबी कतारें नजर आने लगी हैं. राज्य में काबिज बीजेपी के लिए मौजूदा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए राज्य में पहली बार लगातार दूसरी दफा सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस चाहती है कि राज्य की जनता पुरानी परंपरा कायम रखते हुए उसे जनादेश दे.