ABP Archives: पानीपत की पहली लड़ाई - जानिए भारत में कैसे आया बाबर ?
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 03:01 PM (IST)
देश में जब भी किसी लड़ाई की बात की जाती है तो पानीपत की लड़ाई का नाम सबसे पहले जेहन में आता है. 21 अप्रैल 1526 की लड़ाई को पानीपत की पहली लड़ाई कहा जाता है. पानीपत में कुल 3 बड़ी लड़ाईयां हुई थीं. तीनों लड़ाईयों का इतिहास अपने आप में बहुत महत्व रखता है. पानीपत की लड़ाईयों का अक्सर नाटकों में मंचन किया जाता है. फिल्मों में भी इस तरह की लड़ाईयों को दिखाया जाता है. अभी हाल ही में पानीपत की तीसरी लड़ाई पर एक फिल्म बनी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर और संजय दत्त हैं.