59 Chinese App Ban होना बेहद महत्वपूर्ण कदम,हमारी Cyber सुरक्षा का मामला है:डॉ गुलशन राय
प्रणय उपाध्याय | 02 Jul 2020 03:03 PM (IST)
भारत के पूर्व राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा कोऑर्डिनेटर और CERT-India के पूर्व महानिदेश डॉ गुलशन राय ने चीन के 59 ऐप्स बैन होने पर कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि चीन के मोबाइल फोन और ऐप ज़बरदस्ती का सौदा हैं. यह ग्राहक की सुविधा है कि वो चाहे तो रखे और चाहे तो न रखे. प्रतिबंधित किए गए क़ई ऐप्लिकेशन्स ऐसे हैं जो दिखाते कुछ थे और कर कुछ और रहे थे. इनमें से एक ऐप बताता मौसम की जानकारी थी मगर उससे कहीं ज़्यादा जानकारी ले का रहा था. इन एप्लिकेशन बनाने वाली कम्पनियों को भी पता था कि ऐसी कार्रवाई हो सकती है,मगर उन्होंने फिर भी डेटा पर भारतीय नियमों की अनदेखी की. #ChineseAppsBan #59ChineseApp #ChineseappbaninIndia