5 एक्सपर्ट 10 सवाल..क्या किसान बिल से मिडिल क्लास का होगा फायदा? | Special Report
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2020 10:36 PM (IST)
देश में कृषि को लेकर आए नए कानूनों पर विपक्ष और कुछ किसान संगठन लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. हालात ये हैं कि सरकार लगातार इस मुद्दे पर सफाई दे रही है, लेकिन इससे ज्यादा फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा. प्रधानमंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक सब आकर यही कह रहे हैं कि सरकार की मंशा है कि किसानों का भला हो – लेकिन इस सबको लेकर किसान और देश का मिडिल क्लास क्या सोच रहा है? इस मुद्दे पर देखिए पांच एक्सपर्ट के 10 अहम सवाल.