2002 Gujarat Riots: क्या बेबुनियाद आरोपों के लिए मोदी से माफी मांगेगी कांग्रेस?
ABP News Bureau | 26 Jun 2022 09:39 AM (IST)
गुजरात दंगो में जकिया जाफरी की याचिका खारिज होने को बीजेपी सच्चाई की जीत बता रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि मोदी को साजिशन बदनाम किया गया है. शाह का इशारा कांग्रेस की तरफ था. सवाल ये है क्या पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट मिलने के बाद अब कांग्रेस माफी मांगेगी?