IND vs PaK : यह है वह बंकर जहां से भारतीय सेना ने दुश्मन की हर हरकत पर रखती है पैनी नजर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 01:08 PM (IST)
IND vs PaK : यह है वह बंकर जहां से भारतीय सेना ने दुश्मन की हर हरकत पर रखती है पैनी नजर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत सेना ने LoC पर आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट किया। एबीपी न्यूज़ इस ऑपरेशन के बाद LoC पर फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुँचने वाला पहला मीडिया चैनल है, जहाँ भारतीय सेना की हर चौकी पर 'आज मुकाबला होगा' नारा लिखा है और ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 600-700 ड्रोन हमले भी नाकाम किए और जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।