IND vs PAK Asia Cup: भारत ने Pakistan को 7 विकेट से हराया, जीत जवानों को समर्पित
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 07:14 AM (IST)
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान के 128 रनों के लक्ष्य को सोलहवें ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले, जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी अच्छी पारियां खेलीं। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। टॉस के वक्त भी पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया गया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "पहलगाम के जो पीड़ित परिवार हैं, उनके साथ हम खड़े हुए हैं और उनको ये जीत समर्पित है। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं।"