IND vs NZ Match: रोहित या विराट कौन है फैंस का सबसे ज्यादा मनपसंद खलाड़ी? | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Mar 2025 03:49 PM (IST)
खेल प्रेमियों को जिसका इंतजार था वो घड़ी बस आने वाली है... चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है... रोहित शर्मा टी ट्वेंटी के बाद अपनी टीम को चैंपियंस का चैंपियन बनाने के लिए बेताब हैं... ताजा खबर ये ही कि दुबई में दोपहर ढाई बजे से मैच शुरू होने वाला है... थोड़ी देर में दोनों टीम स्टेडियम में पहुंचने वाली है... टॉस का बॉस जो भी हो निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी रोहित ब्रिगेड को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी? जीत के लिए यज्ञ-पूजन