Ind-Aus Semi Final: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में टीम इंडिया, 4 विकेट से दी मात | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Mar 2025 10:39 AM (IST)
टीम इंडिया की जीत के बाद देश के हर कोने में मनाया गया...ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 265 रनों का टारगेट दिया था...जिसे भारत ने 48 ओवर और 1 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया...विराट कोहली के धमाके में ऑस्ट्रेलिया की टीम और ऑस्ट्रेलिया के फैंस की उम्मीदों की इमारत को जमींदोज कर दिया...कोहली ने 84 रनों की बेहद सधी हुई और बेहद अहम पारी खेली...इसके साथ ही भारत ने 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया...और टीम इंडिया के फैंस खुशी से झूम उठे...दुबई से लेकर हिंदुस्तान में अलग-अलग हिस्सों में लोग जश्न में डूब गए...देर रात तक जश्न का ये सिलसिला जारी रहा...तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग अपने घरों से सड़कों पर निकल आए और टीम इंडिया के समर्थन में आतिशबाजी की...नारे लगाए और शान से तिरंगा फहराया ..