MP Incomplete Bridge: Tikamgarh में 3 साल से अधूरा पुल, जान जोखिम में ग्रामीण!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 07:46 AM (IST)
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक पुल निर्माण में प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की हीला-हवाली सामने आई है। जमीनी नदी पर ₹4.42 करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल पिछले 3 साल से अधूरा है। पुल का निर्माण पूरा न होने के कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। टीवी स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरों में ग्रामीण आधे-अधूरे पुल से होकर नदी पार कर रहे हैं। जिस ओर पुल का निर्माण बाकी है, वहां ग्रामीणों ने लकड़ी का कामचलाऊ पुल बना रखा है। इसके जरिए बाइक को रस्सी से बांधकर दो-तीन लोग पुल पर पकड़कर खड़े होते हैं, जबकि दो लोग बाइक को लेकर लकड़ी के पुल पर चलते हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों को यह सोचना पड़ता है कि "अगर पुल पर चढ़ने या उतरने के दौरान पैर फिसल जाए तो क्या होगा?" ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ रही है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है।